गोंडा, फरवरी 12 -- रुपईडीह, संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को महिलाओं का निशुल्क नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 16 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए परीक्षण कराया। इसके बाद 10 महिलाओं की नसबंदी की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अजय यादव के नेतृत्व में निशुल्क नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के 16 महिलाओं ने नसबंदी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। टीम के चिकित्सक डॉ उदय प्रताप सिंह ने सभी महिलाओं का जांच की। इसमें छह महिलाओं का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण 10 की ही नसबंदी की जा सकी। इसमें डॉ. वीर बहादुर सिंह, आलोक पाठक, महेंद्र विश्वकर्मा, अग्निवेश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, राजेंद्र प्रसाद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...