अररिया, मार्च 7 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पीएचसी कुर्साकांटा में अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा नहीं रहने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस कारण मरीजों में आक्रोश व्याप्त है। मरीजों ने बताया कि अल्ट्रा साउण्ड नहीं रहने से मरीजों खासकर गर्भवती महिलाओं को निजी संस्थाओं में इधर से उधर भटकना पड़ता है। इससे मरीजों का आर्थिक दोहन होने के साथ साथ समय की भी बर्वादी होती है। मरीजों ने डीएम से पीएचसी में अल्ट्रासाउण्ड की व्यवस्था सुनिश्चत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...