भदोही, सितम्बर 16 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के डेरवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर रविवार देर रात शराब के नशे में धुत दबंगों ने जमकर हंगामा किया। उनके द्वारा ईंट एवं पत्थर भी चलाए गए। इसके कारण वहां पर अफरा-तफरी का आलम रहा। बताया जाता है कि रविवार को करीब 11 बजे दो युवक नशे की हालत में पीएचसी पहुंचे और हंगामा करने लगे। चिकित्सक शशांक श्रीवास्तव एवं अन्य स्टाफ ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दी। साथ ही आशा एवं नर्सों को भी डराने-धमकाने का प्रयास किया। स्थिति बिगड़ने पर पीएचसी प्रशासन ने तत्काल पीआरबी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना जब थाने को दी गई तो थाना गोपीगंज का फोन रिसीव नहीं हुआ, जिसके बाद चिकि...