बेगुसराय, सितम्बर 16 -- नावकोठी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावकोठी में थोड़ी भी वर्षा से जलजमाव हो जाता है। परिसर जलमग्न होने से आवाजाही का संकट पैदा हो जाता है। किसी प्रकार ईंट वगैरह रखकर पीएचसी तक पहुंचा जाता है। आशा कार्यकर्ता, मरीज, चिकित्सकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि मोटर से पानी खींचवा दिया जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तो स्थायी विकल्प नहीं है। इधर, बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य मंथर गति से चल रहा है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आधे से अधिक भाग नये निर्माण के कारण टूट गये हैं। इससे पीएचसी की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी कठिनाई होती है। ग्रामीणों ने परिसर में जलजमाव का स्थायी निदान निकालने की...