कटिहार, जुलाई 5 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि शुक्रवार को पीएचसी में प्रसव उपरांत महिलाओं को बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जच्चा-बच्चा किट का वितरण किया गया। इस किट में आवश्यक दवाइयों के साथ-साथ पोषण युक्त आहार शामिल है। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरलाल ने लाभार्थी महिलाओं को किट सौंपी, जिसमें विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स कैप्सूल, आयरन की गोलियां, एवं पोषण आहार सुधा दालिया मिक्स शामिल था। मौके पर डॉ अमरलाल ने बताया कि जच्चा-बच्चा किट का उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है। प्रसव के बाद महिलाओं को उचित देखभाल और पोषण मिले, इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, डॉ चंदन कुमार, प्रधान सहायक राजेश कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...