सीतामढ़ी, दिसम्बर 4 -- पुपरी। पीएचसी के ओपीडी कक्ष, प्रसव वार्ड, एक्स-रे केंद्र, एम्बुलेंस सेवा का एमओआईसी सह उपाधीक्षक डॉ. कफील अख्तर ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान रोस्टर से एक महिला चिकित्सक अनुपस्थित मिली। ड्रेस कोड में नही रहने पर चिकित्सक को फटकार लगाई गई। रोस्टर से अनुपस्थित महिला चिकित्सक से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। प्रसव वार्ड इंचार्ज एएनएम मिथिलेश कुमारी, जीएनएम श्वेता व सीमा को आवश्यक निर्देश दिया गया। प्रसव वार्ड के किबाड़ बदलने के लिए लेखपाल मुकेश सिंह को निर्देश दिया गया है। ड्यूटी पर उपस्थित कर्मी विशाल कुमार, संतोष कुमार व पंकज कुमार को उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नही करने पर फटकार लगाई। साथ ही कार्यालय परिचारी मोहन पासवान को ससमय उपस्थिति पंजी पर चिकित्सक व कर्मियों का हस्ताक्षर सुनिश्चित कराने को कहा। मौके पर प्...