सासाराम, अगस्त 7 -- राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड स्थित पीएचसी परिसर में गुरुवार को पौधारोपण किया गया। नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुमित कुमार व डॉ. राकेश कुमार ने किया। कहा कि धरती मां की आँचल को स्वर्ग बनाने के लिए पौधरोपण आवश्यक है। यह न केवल वर्तमान पीढ़ी को निरोग रखेगा। बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जीवनदायी ऑक्सीजन और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करेगा। बताया कि सरकारी स्तर पर पौधरोपण व जल संरक्षण के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक दर्जन पौधे अवश्य लगाये। आम, पपीता, अमरूद आदि के पौधे लगाए गए। मौके पर विजय कुमार, प्रवीण कुमार, राजू कुमार, मुन्ना पांडेय, गौतम कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...