गंगापार, दिसम्बर 13 -- तहसील मुख्यालय स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारा में विगत तीन वर्षों से डाक्टर नहीं है। इसके कारण क्षेत्र के मरीज झोलाछाप डाक्टर की शरण में जाने को विवश हैं। क्षेत्र के निजी अस्पतालों में ठंड, बुखार सर्दी और खांशी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को इलाके में कोहरा और गलन बढ़ गई है। इसके कारण मरीज भी बढ़ गए हैं। डाक्टर न होने का सीधा असर मरीजों की जेब पर पड़ रहा है किन्तु लोग मजबूर हैं क्योंकि जसरा और शंकरगढ़ की दूरी अधिक होने से पहुंच नहीं पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...