गाजीपुर, अगस्त 28 -- जमानियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. गुलाब शंकर पटेल पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए व्यापार मंडल के जिला युवा उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया को पत्रक सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभारी की उदासीनता के चलते दूर-दराज से आए मरीजों को इलाज में भारी परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में लगातार अनुपस्थित रहने और स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी पर भी सवाल उठाए गए। एसडीएम ने कहा कि बिना सूचना औचक निरीक्षण किया जाएगा और लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...