अंबेडकर नगर, मई 2 -- कटेहरी विकास खंड के नसीरपुर एवं औरंगनगर स्थित पीएचसी तक जाने का पक्का रास्ता नहीं है। रास्ता कच्चा होने से यहां तक मरीजों को पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में अस्पताल तक मरीजों को पहुंचाने में कंधे व गोद का सहारा लेना पड़ता है। अस्पताल की तरफ से पत्राचार किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। सरोवर में गंदगी का लगा अंबार अम्बेडकरनगर। कटेहरी विकास खंड के बाबा डम्बर दास की मंशापुर कुटी एवं महरुआ हनुमानगढ़ी मंदिर के सरोवर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दूषित पानी में स्नान दान करना पड़ता है। कुटी के महंत सुखराम दास व हनुमानगढ़ी के महंत गौरव पांडेय ने कहा कि सरोवर की सफाई करायी जाएगी। रास्ते में बह रही नाली की गंदगी अम्बेडकरनगर। कटेहरी विकास खंड के सुभाखरपुर में जल नि...