अमरोहा, फरवरी 27 -- उझारी। कस्बा पीएचसी पर लगे हैंडपंप महीनों से खराब पड़े हैं। स्टाफ, मरीज व तीमारदारों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। गौरतलब है कि पीएचसी परिसर में दो हैंडपंप लगे हैं, जो फिलहाल खराब हालत में हैं। पीएचसी स्टाफ के मुताबिक हैंडपंप दुरुस्त कराए जाने को लेकर कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही है। परेशान स्टाफ, मरीज एवं तीमारदारों ने जल्द ही हैंडपंप को सही कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...