गोंडा, दिसम्बर 11 -- रुपईडीह, संवाददाता। एसीएमओ डॉ. केसी वर्मा ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व प्रसव केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जितेंद्र मिश्रा से जनसुनवाई के माध्यम के हुई शिकायत के बारे में जानकारी की। एसीएमओ डॉ केसी वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर उपस्थिति पंजिका, स्टॉक रजिस्टर, दवाओं की उपलब्धता, मरीज की होने वाली जांच का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसूताओं को मिलने वाले सुविधाओं व जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी ली। साथ ही संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जितेंद्र मिश्रा से जनसुनवाई पोर्टल पर स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित होने वाली शिकायतों के बार...