लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ, संवाददाता। सीएमओ के तहत डॉक्टरों के हुए साक्षात्कार का परिणाम जारी हो चुका है। करीब एक सप्ताह बीतने के बाद भी चयनित हुए आधे डॉक्टर ही सेवा देने के लिए पहुंच सके हैं। कई डॉक्टरों को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं। वह एनओसी लेने में लगे हैं। सीएमओ का कहना है कि दो जून से डॉक्टरों की तैनाती शुरू की जाएगी। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पीएचसी व सरकारी अस्पतालों में संविदा के 65 डॉक्टरों के पद खाली हैं। सीएमओ के अधीन एक-एक करके 10 से अधिक डॉक्टरों ने जनवरी से अब तक नौकरी छोड़ दी है। केंद्रों पर डॉक्टर न होने से मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा था। मरीजों को उनके नजदीकी केंद्र पर सेवाएं मुहैया कराने के लिए खाली पदों को भरने के लिए 25 अप्रैल को सीएमओ कार्यालय में साक्षात्कार हुए थे। इसमें 200 से अधिक डॉक्टर शामिल हुए थे...