अमरोहा, मई 15 -- मंगलवार रात स्वास्थ्यकर्मियों पर कस्बा पीएचसी परिसर में अनैतिक कार्य करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो आरोप गलत साबित हुआ। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज सतवीर सिंह ने बताया कि दो स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल के अंदर मौजूद थे लेकिन जांच में कुछ गलत नहीं पाया गया। पीएचसी प्रभारी डा.सबीहा सुल्तान ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल का कुछ सामान लेकर आए थे। देर होने पर वह अस्पताल में ही रुक गए थे। लगाए गए आरोप निराधार हैं। हंगामा करने वाले लोगों ने अस्पताल के शीशे आदि भी तोड़े हैं। हंगामा करने वाले लोगों के साथ ही सोशल मीडिया पर झूठी सूचना वायरल करने के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर दी जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक द...