आगरा, मई 25 -- आम आदमी पार्टी ने रविवार को जगदीशपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष सफाई अभियान चलाया। इसमें पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। झाड़ू और सफाई के अन्य उपकरणों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र के आसपास भी सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी व महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल ने लोगों से अपील की कि वह अपने आसपास सफाई बनाए रखें और साफ-सुथरे वातावरण में रहने की आदत डालें। कृष्ण गोपाल उपाध्याय, यतीनन्दन आर्य, संजय भारती, सलमान अब्बास, ऋतिक सिंह, तज्जुदीन खान, इंद्र कुमार वर्मा, शाहरुख मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...