जौनपुर, नवम्बर 23 -- सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर कस्बा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आधुनिक उकरणों का अभाव बना हुआ है। इस पीएचसी की स्थापना ब्रिटिश काल में हुई थी। इसकी आधार शिला 30 मार्च 1913 में जौनपुर जिले के तत्कालीन कलेक्टर एसी वाकर एस्क ने रखी थी। अस्पताल परिसर में जमीन प्रर्याप्त है, फिर आज तक इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बनाया जा सका। इससे यहां हमेशा आधुनिक उपकरणों का अभाव बना हुआ है। चार बेड की इस पीएचसी पर चार डाक्टर, एक फार्मासिस्ट, चार एएनएम, एक वार्ड वाय कार्यरत हैं। रोजाना करीब दो सौ से अधिक मरीज उपचार के लिए आते हैं। एक महिला अस्पताल बहुत दिनों तक नगर के नईबाजार में संचालित हुआ। शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण वह औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समायोजित करा दिया गया। विज्ञान संजीवनी स...