सीतामढ़ी, अक्टूबर 9 -- बथनाहा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल से आने वाली बाढ़ की पानी का स्तर लगातार बढ़ते रहने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। मंगलवार की देर रात बाढ़ के पानी के स्तर बढ़ने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बथनाहा का परिसर तालाब बन गया है। जिस कारण दूर दराज से आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गर्भवती महिला एवं वृद्ध मरीजों को पानी पार कर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रंजन कुमार ने बताया कि अस्पताल के निर्माण के समय ही निर्माण कंपनी द्वारा अस्पताल के परिसर को बगल के खेत के लेवल पर ढ़ाल दिया गया। जिससे थोड़ा भी पानी आने से परिसर तालाब बन जाता है। अगर परिसर को दो फीट ऊंचा कर दिया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता ...