सीतामढ़ी, मई 25 -- सुप्पी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुप्पी के मेन गेट पर तालाबन्दी कर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने सात सूत्री मांगों को लेकर पांचवें दिन शनिवार को धरना प्रदर्शन किया गया। इस कारण पीएचसी में ओपीडी, मरीजों के स्वास्थ्यों की जांच दवा वितरण समेत अन्य काम-काज बाधित रहा। धरनास्थल को सम्बोधित करते हुए आशा कार्यकर्ता संघ के प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रकला देवी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को मासिक मासिक मानदेय 21 हजार रुपये देने की घोषणा के बाद भी अभी तक लागू नहीं किए जाने पर आक्रोष व्यक्त किया गया। जबकि धरना स्थल को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं द्वारा आशा कार्यकर्ताओं की सात सूत्री मांगों पर अविलंब विचार करने की मांग की गयी। धरनास्थल को बविता देवी, संगीता सिंह, रानी देवी,वसंती देवी, पूजा कुमारी,राजो देवी,किरण देवी समेत क...