बेगुसराय, जुलाई 22 -- गढ़पुरा। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन मंगलवार से चालू हो गया है। इसका विधिवत उद्घाटन बीस सूत्र के अध्यक्ष कमल किशोर झा एवं चिकित्सा अधिकारी निहाल फारुकी किया। उन्होंने बताया कि पीएचसी में एक्स-रे की सुविधा मिलने से मरीजों को अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। पूर्व में यहां एक्स-रे की सुविधा नहीं थी। उद्घाटन के साथ ही मरीजों के एक्स-रे का काम शुरू हो गया। अब रोगी का इलाज आसान हो गया। अब मरीजों को एक्स-रे करबाने के लिए कहीं बाहर नहीं भटकना पड़ेगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...