दरभंगा, सितम्बर 28 -- दरभंगा। सदर पीएचसी को कबीरचक से गंगवाड़ा स्थानांतरण करने का विरोध होना शुरू हो गया है। कबीरचक पंचायत के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने शनिवार को पीएचसी पर धरना देकर विरोध प्रकट किया। राजद जिला उपाध्यक्ष बलदेव राम ने कहा कि सदर में जलजमाव की समस्या या रखरखाव का कमी है तो जनप्रतिनिधि इसे ठीक कराएं। कबीरचक के मुखिया प्रतिनिधि इंद्रजीत कुमार यादव ने कहा कि कबीरचक से हॉस्पिटल को किसी भी हालत में गंगवाड़ा नहीं ले जाने देंगे, चाहे इसके लिए बेमियादी धरने पर क्यों न बैठना पड़े। धरने में सरपंच प्रतिनिधि हरिचन्दर पासवान, तप्पू यादव, अमरजीत यादव, कमलेश पासवान, छोटू पासवान, पिंटू यादव, राजेश पासवान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...