बिजनौर, अगस्त 8 -- दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर मेघा के नेतृत्व में गुरुवार को कोतवाली देहात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने आकांक्षात्मक ब्लॉक होने के चलते पीएचसी में होने वाले प्रसव कक्ष को देखा। ब्लॉक क्षेत्र में हाइपरटेंशन, मधुमेह, टीबी, एएमसी आदि के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की 3 महीने से पूर्व जांच कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर जांच करवाना तथा सुरक्षित प्रसव कराने के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने पीएचसी पर कम वजन के पैदा हुए बच्चों के बारे में जानकारी ली। पीएचसी कोतवाली देहात के जर्जर भवन को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद वह आरोग्य मंदिर ग्राम भोगली पहुंची तथा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आरोग्य मंदिर में सब कुछ ठीक ...