सीवान, मई 24 -- बड़हरिया, एक सवांददाता। अपनी मांगे को लेकर प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी के मेन गेट पर आशा कार्यकर्ताओं ने ताला जड़कर प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए हमारी मांगे पूरी करो, अपनी हक लेकर रहेंगे आदि नारे के साथ गेट पर बैठी रही। इससे इलाज करने आए ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं पीएससी में तैनात कर्मी को भी अस्पताल में प्रवेश करने पर रोक लगा दी थी। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष माया देवी कर रही थीं। आशा संघ के प्रखंड अध्यक्ष माया देवी ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे को पूरा नहीं करती है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। आशा कर्मी ने अपनी मांगे में नौकरी की उम्र सीमा 65 वर्ष करो,मासिक मानदेय 21 हजार, रिटायरमेंट में दस लाख रुपये के पैकेज, पेंशन और राज्यकर्मी की दर्जा क...