आरा, अक्टूबर 12 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के मनिछपरा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपये का उपकरण जल कर बर्बाद हो गया। आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। अस्पताल में आग लगने की खबर सुन मरीज से लेकर डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी जान बचाने को लेकर भागते नजर आये। तैनात मैकेनिक की ओर से किसी तरह जेनरेटर बंद करने के बाद आग बुझा उस पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । बता दें कि शनिवार को अस्पताल में ओपीडी संचालित हो रहा था। बिजली नहीं रहने के कारण अस्पताल में मौजूद बड़ा जनरेटर चल रहा था। इसी दौरान अचानक उसका वोल्टेज बढ़ जाने के बाद अस्पताल में लगा लैब टॉप, पंखा आदि कीमती स्वास्थ्य विभाग से संबंधित उपकरण ...