मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीएचडी रिजल्ट में कई छात्रों की नैया पहले पेपर ने पार लगाई है। आधे से अधिक परीक्षार्थियों के पेपर टू में नंबर कम हैं। पैट का रिजल्ट पेपर वन और पेपर टू के अंकों को मिलाकर बनाया गया है। इस बार 856 सीटों पर नामांकन होना है और पास छात्रों की संख्या 335 है। पैट के नोडल अफसर प्रो. विनय शंकर राय ने बताया कि लिखित परीक्षा के बाद पीजी विभागों में सफल छात्रों का इंटरव्यू होगा और उसके बाद अंतिम मेधा सूची बनेगी। पीएचडी में 22.4 प्रतिशत छात्र ही सफल हुए हैं। नोडल अफसर ने बताया कि जिन तीन विषयों मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस और एजुकेशन का रिजल्ट नहीं जारी हुआ है, उसपर लोकभवन के सचिवालय से गाइडलाइन मांगी जायेगी। स्टैच्यूट में लिखा है कि जिस विषय में नियमित शिक्षक नहीं हों, उसमें पीएचडी मे...