दरभंगा, अप्रैल 19 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन टेस्ट 2023 (पीएटी) का आयोजन रविवार को किया जाएगा। कुल 23 विषयों की कुल 610 सीटों पर नामांकन के लिए परीक्षा होगी, जिसमें तीन हजार 549 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विवि मुख्यालय स्थित सात अंगीभूत कॉलेजों में एक ही पाली में दो पत्रों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण विषयवार किया गया है। सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर इतिहास एवं मनोविज्ञान विषयों के 618 परीक्षार्थी पीएटी में शामिल होंगे। सीएम कॉलेज केंद्र पर विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र, भौतिकी एवं जंतु विज्ञान के 598 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एमएलएसएम कॉलेज केंद्र पर कॉमर्स एवं एजुकेशन के 422 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एमआरएम कॉलेज केंद्र पर अर्थशास्त्र, संगीत एवं नाट्य शास्त्र तथा मैनेजमेंट के ...