दरभंगा, अगस्त 11 -- दरभंगा। नेट/जेआरएफ दिसंबर 2023 के छात्रों को पीएटी 2023 के नामांकन प्रक्रिया में शामिल नहीं करने को लेकर सोमवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में बेमियादी अनशन शुरू किया गया है। अनशन पर जेआरएफ छात्र लोकेश राज, आदर्श बिहारी बुद्ध प्रिय, राहुल पासवान एवं सरोज कुमार बैठे हैं। अनशनकारियों के समर्थन में पहुंचे आरवाईए राज्य उपाध्यक्ष संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि विवि प्रशासन नियम और कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। नोटिफिकेशन से लेकर साक्षात्कार तक पूरे प्रक्रिया में धांधली हुई है। एक ही विवि में एक सत्र के छात्रों को मौका दिया जाता है और नेट/ जेआरएफ के छात्रों को हटा दिया गया। बार-बार कहने के बावजूद विवि प्रशासन मौन बना हुआ है। आइसा नेता प्रिंस राज ने कहा कि आरक्षण रोस्टर में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। रोस्टर के साथ विव...