दरभंगा, जनवरी 29 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन टेस्ट 2023 (पीएटी) का आयोजन एक मार्च को किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू हो रही है। 24 फरवरी को परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। कुल 23 विषयों की कुल 610 सीटों पर नामांकन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पीएटी को लेकर ऑनलाइन आवेदन पोर्टल का मंगलवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी लनामिवि की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 29 जनवरी से 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ 12 से 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा। ...