कानपुर, नवम्बर 17 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में पीएचडी कोर्स वर्क 2025-26 की कक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। विवि के छह अनुसंधान केंद्र अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज, स्कूल ऑफ आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसेज, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज एंड बायोटेक्नोलॉजी तथा स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन में कक्षाएं चल रही हैं। डीन, शोध एवं विकास प्रकोष्ठ डॉ. नमिता तिवारी ने बताया कि कोर्स वर्क का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण संचालन शोधार्थियों को उत्कृष्ट शोध के लिए मजबूत आधार प्रदान करेगा। डॉ. मानस उपाध्याय ने कहा कि कोर्स वर्क का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिससे मध्यावधि एवं सत्रांत परीक्षा निर्धारित समय पर सुचारु रूप से संपन्न कराई जा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...