मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश के लिए 18 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकता है। 26 विषयों में विवि पीएचडी कराएगा। शोध प्रवेश परीक्षा 30 अक्तूबर को होगी, जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गुरु जंभेश्वर विवि ने पीएचडी में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फॉर्म भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा 30 अक्तूबर को कई केंद्रों पर होगी, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने बताया कि पीएचडी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म 18 अक्तूबर तक रजिस्ट्रार ऑफिस में जमा करना होगा। आवेदन फॉर्म स्पीड पोस्ट से भी भेजा जा सकता है। पीएचडी में प्रवेश के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200 रुपये फीस जमा ...