दरभंगा, जुलाई 15 -- लहेरियासराय। डीएम कौशल कुमार के सख्त निर्देश के बाद पीएचईडी ने जल संकट से निपटने की कवायद तेज कर दी है। विभाग ने सभी अंचलों में मरम्मत दलों की संख्या बढ़ा दी है। सोमवार को हनुमाननगर प्रखंड में सात, बहेड़ी में 13, बहादुरपुर में 10, दरभंगा सदर में 15, मनीगाछी में पांच, केवटी में पांच, हायाघाट में चार, जाले में 10, सिंहवाड़ा में आठ, तारडीह में चार, बेनीपुर में 33, अलीनगर में 12, बिरौल में 14, कुशेश्वरस्थान में छह, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में सात, किरतपुर में पांच, गौड़ाबौराम में छह तथा घनश्यामपुर में चार मरम्मत दलों ने काम किया। डीएम ने कहा कि नगर निकायों की ओर से भी पेयजल संकट का निवारण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जल संकट से निपटने को नगर निगम क्षेत्र में आठ जगहों पर प्याऊ लगाए गए हैं। नौ टैंकरों तथा 24000 लीटर की क्षमता वाले...