पटना, दिसम्बर 5 -- नल-जल योजना में लापरवाही बरतने पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के 40 अभियंताओं का तत्काल वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है। इनमें पांच कार्यपालक अभियंता, 10 सहायक अभियंता तथा 25 कनीय अभियंता शामिल हैं। विभाग के मंत्री संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र अंतर्गत कुल 54 लोक स्वास्थ्य अनुमंडलओं में विभाग की जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान विभागीय सचिव पंकज कुमार पाल भी उपस्थित थे। बैठक में सचिव ने मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र अंतर्गत योजनाओं की जानकारी दी। उक्त क्षेत्र में कुल 51,699 जलापूर्ति योजनाएं कार्यरत हैं। बैठक में विशेष सचिव ने केंद्रीय शिकायत निवारण कक्ष पर दर्ज शिकायतों की स्थिति प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र अंतर्गत प्रा...