सासाराम, सितम्बर 16 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। चुटिया थाना क्षेत्र के तिअरा खूर्द पंचायत के वार्ड नंबर चार में लगाई गई नल जल का पाइप करीब दो सौ मीटर सोमवार की रात चोरी कर ली गयी। उपमुखिया सीता देवी के पति सुनील बैठा ने इसकी जानकारी पीएचईडी को दी है। विभाग के जेई रविरंजन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। स्थल का जांच करने के लिए जा रहा हूं। चुटिया थानाध्यक्ष बिट्टु लाल रंजन ने बताया कि अभी तक किसी ने एफआईआर के लिए आवेदन नही दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...