गोरखपुर, जुलाई 26 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में शुक्रवार को पीएआई (पंचायत उन्नति सूचकांक) का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप एवं बीडीओ रामानुज यादव ने दीप प्रज्जवलन कर किया। बीडीओ ने कहा कि पीएआई एक ऐसा सूचकांक है जो पंचायतों के विकास स्तर को मापने में उपयोग किया जाता है। डीपीआरओ के निर्देश पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बीडीओ ने कहा कि पीएआई का विभिन्न सामाजिक आर्थिक संकेतकों और मापदंडों का उपयोग करके पंचायतों के अधिकार क्षेत्र में स्थानीय समुदायों के कल्याण और विकास की स्थिति का आंकलन किया जाता है। प्रशिक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने पीएआई ट्रेनिंग के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पीएआई के विभिन्न पहलु...