फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 9 -- फर्रुखाबाद। जिले में दो दिन पीईटी परीक्षा हुई। इस परीक्षा में लखनऊ, औरैया और कानपुर देहात के अभ्यर्थी शामिल होने को पहुंचे थे। अभी तक लंबे समय से घाटे से जूझ रहे रोडवेज को पीईटी परीक्षा से 12 लाख की आमदनी हुई है। जिले ने शनिवार और रविवार को पीईटी परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा में लगभग 34 हजार से अधिक अभ्यर्थी परिक्षा में शामिल होने को पहुंचे थे। लखनऊ औरैया और कानपुर देहात से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी निजी वाहनों से भी पहुंचे। इसमें हजारों यात्री रोडवेज वाहनों से यहां पहुंचे। इससे रोडवेज को बड़ी आमदनी हुई है। अभी तक रोडवेज लंबे समय से घाटे से जूझ रहा है। शनिवार से पहले रोडवेज की बसों से प्रतिदिन 11 से 12 लाख के आसपास आमदनी हो रही थी। जबकि रोडवेज की आमदनी का प्रतिदिन का लक्ष्य 16 लाख के आसपास रहता है। पीईटी क...