रामपुर, अगस्त 24 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए पीईटी का आयोजन जिले के 15 केंद्रों पर छह और सात सितंबर को होगा। दो दिन तक चार पालियों में होने वाली इस परीक्षा में 21696 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली सुबह दस से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा तीन से पांच बजे तक होगी। परीक्षा के लिए सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। केंद्र व्यवस्थापकों को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी होगी। इसमें हर पाली में 5424 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जानकारी के अनुसार परीक्षा में करीब पांच सौ शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। डीआईओएस अंजली अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा को शकुसल संपन्न कराने के लिए शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। साथ ही शासन की ...