मथुरा, सितम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) 2025 की परीक्षा शनिवार को जनपद के 38 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल पर परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल, महोली रोड पर संचालित पीईटी की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में सैकडों अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे। बताते हैं कि परीक्षा के दौरान कक्षा संख्या-सात में चेकिंग की गयी। इस दौरान अभ्यर्थी अखिलेश के स्थान पर नितीश कुमार निवासी गांव अकबरा, उन्नाव को परीक्षा देते पकड़ा गया। केन्द्र व्यवस्थापक राजेश कुमार शर्मा की सूचना पर पुलिस ने आरोपी मुन्नाभाई को हिरासत में लिया। इस मामले में पुलिस ने केन्द्र व्यवस्थापक राजेश कुमार शर्मा की...