लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 6 व 7 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (टीईटी) के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन कर दिया है। इसे आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in और एप से डाउनलोड किया जा सकता है। पीईटी में इस पर 25.31 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें और निर्धारित परीक्षा केंद्र पर तय तिथि व समय पर वैध प्रवेश पत्र के साथ पहुंचे। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को वैध प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...