मिर्जापुर, सितम्बर 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) रविवार को दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। दोनों पालियों में 3996 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 25 परीक्षा केंद्र पर कुल 21600 पंजीकृत अभ्यर्थियों में 17597 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होकर अपने भाग्य आजमाए। इससे पहले सुबह परीक्षा केंद्रों पर पहुंचते ही अभ्यर्थियों की मेटल डिक्टेटर से तलाशी के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। तलाशी के दौरान परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की लंबी लाइन लगी रही। केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों के प्रवेश करने के बाद 9:30 बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया। इससे पहले परीक्षार्थियों के बैग, मोबाइल आदि केंद्र के बाहर बने एक कक्ष में जमा करवा लिया गया...