लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आपत्तियों के निस्तारण के बाद प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की संशोधित उत्तरकुंजी मंगलवार को जारी कर दी है। इसे आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 6 व 7 सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों में 1479 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके बाद 9 सितंबर को अनंतिम उत्तरकुंजी जारी करते हुए आपत्तियां मांगी गई थी। आयोग ने इसे निस्तारण के बाद लिखित परीक्षा के मास्टर सेट की तिथि व पालीवार संशोधित उत्तरकुंजी अभ्यर्थियों को देखने के लिए वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...