लखनऊ, सितम्बर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की अनंतिम उत्तरकुंजी मंगलवार को जारी कर दी है। इसे आयोग की वेबसाइट पर https://upsssc.gov.in पर 15 सितंबर तक इसे देखा जा सकता है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने इसकी सूचना जारी की। इसके मुताबिक चारों पालियों की अलग-अलग उत्तरकुंजी अपलोड की गई है। पीईटी 6 स 7 सितंबर को प्रदेश के 1479 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इसके लिए आवेदन 25.31 लाख ने किया था और इसमें शामिल हुए 19.41 लाख अभ्यर्थी। उत्तर कुंजी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अपलोड की गई है, जिससे वह यह देख सकें कि उन्होंने कितने प्रश्नों के जवाब सही दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...