प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का कटऑफ पहले से निर्धारित करने की मांग उठी है। प्रतियोगी छात्र मोनू पांडेय का कहना है कि पीईटी प्रदेश की विभिन्न भर्तियों में सम्मिलित होने के लिए अर्हता या स्क्रीनिंग परीक्षा है। इसका उद्देश्य योग्य अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा तक पहुंच प्रदान करना है न कि अंतिम चयन करना। परंतु वर्तमान में पीईटी का कटऑफ पहले से घोषित नहीं होने से अभ्यर्थियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पहले से कटऑफ तय होने पर उन्हें पता होगा कि आवेदन करना है या नहीं। वे अपनी फीस, समय और मेहनत की बर्बादी से बच सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...