उरई, सितम्बर 6 -- उरई। संवाददाता पीईटी परीक्षा के मद्देनजर केंद्रों पर समय से पहुंचने के लिए आधी रात में ही बड़ी संख्या में परीक्षार्थी आ गए। जिस वजह से रेलवे स्टेशन सहित कालपी और कोंच बस स्टैंड के आस पास भीड़ रही और आस पास के दुकानदारों व राहगीरों से रास्ता पूछ कर परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थी पहुंचे। शनिवार को पीईटी परीक्षा का पहला दिन गहमा गहमी से भरा रहा। उरई शहर में बने 16 परीक्षा केंद्रों पर झांसी, ललितपुर, औरैया, कानपुर देहात व कानपुर नगर के परीक्षार्थीयो ने देर रात व तड़के ही शहर में आमद कर ली ताकि अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंच जाए। जिस वजह से रेलवे स्टेशन, कालपी और कोंच बस स्टैंड के आस पास भीड़भाड़ रही। सुबह 5 बजे से ही रेलवे स्टेशन वह बस स्टैंड पर मौजूद परीक्षार्थी बड़ी संख्या में अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लि...