हापुड़, सितम्बर 6 -- रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो द्वारा पीईटी की परीक्षा देने के लिए दूसरे जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराई। डिपो द्वारा अभ्यर्थियों के लिए 20 अतिरिक्त बसें चलाई गई। शनिवार को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने पेपर दिया। परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी दूसरे जनपदों से भी आए। जिन्हें हापुड़ डिपो द्वारा बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराई गई। सुबह और शाम के समय 20 अतिरिक्त बसें अभ्यर्थियों के लिए चलाई गई। जिस रुट पर ज्यादा अभ्यर्थी मिले वहां ज्यादा बसें संचालित की गई। एआरएम ने बताया कि पीईटी के अभ्यर्थियों को अतिरिक्त बसें चलाकर बेहतर सेवा दी गई है। अभ्यर्थियों के लिए बसों की कोई कमी नहीं रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...