गाजीपुर, दिसम्बर 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। एसपी डा. ईरज राजा ने शुक्रवार को पीआरवी 112 की सात नई गाड़ियों को विभिन्न थानों के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और गश्त क्षमता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। कहा कि इन नई गाड़ियों को शामिल करने का मुख्य उद्देश्य जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी आपातकालीन स्थितियों में पुलिस की पहुंच को और अधिक त्वरित बनाना तथा प्रभावी गश्त के माध्यम से अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को मजबूत करना है। इन गाड़ियों के जुड़ने से पीआरवी 112 की रिस्पांस टाइम में और कमी आएगी, जिससे जनता को समय पर पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी। एसपी ने कहा कि गाजीपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। पीआरवी 112 की इन नए वाहनों के आने से पुलिस की...