अमरोहा, फरवरी 27 -- पत्नी से विवाद के चलते युवक फांसी लगाकर अपनी जान दे रहा था। कंट्रोल रूम से लोकेशन मिलते ही तीन मिनट के रेस्पांस टाइम में मौके पर पहुंचे पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतार लिया। पुलिसकर्मियों ने युवक की काउंसलिंग कर भविष्य में ऐसा कदम नहीं उठाने के लिए समझाया। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना की, एसपी ने भी शाबाशी दी। मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर हमीदपुर का है। यहां पर किसान रमेश कुमार का परिवार रहता है। उनके बेटे सोनू की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। करीब एक साल पहले सोनू की जयवती के साथ दूसरी शादी हुई है। पहली पत्नी से उसकी दो बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर जयवती और सोनू में विवाद चल रहा है। मंगलवार शाम भी दोनों में झगड़ा हुआ था। इसक...