कौशाम्बी, मार्च 2 -- सिराथू क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर परिवार के साथ रह रही फतेहपुर जिले की महिला का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला पीआरडी जवान आए दिन छेड़खानी करता है। शनिवार को सैनी में शराब की दुकान के पास आरोपी जवान ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर उसे व उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना के वक्त लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित कर दिया। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। उधर, मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। पुलिस की पूछताछ में पीड़िता के पति ने पत्नी के साथ दुराचार का आरोप भी जवान पर लगाया। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। रुपयों के लेनदेन का विवाद था। किसी पक्ष ने अगर तहरीर दी तो ज...