गोरखपुर, जनवरी 15 -- गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने गुरुवार को केंद्रीय कार्यालय धूमधाम से मकर संक्रांति पर्व मनाया। इस अवसर पर संघ के महामंत्री विनोद राय ने सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही युवा नेता नंदन चौधरी का जन्मदिन भी मनाया गया। मंडल अध्यक्ष ईश्वर चंद्र विद्यासागर और मंडल मंत्री कुलदीप मणि त्रिपाठी ने बताया कि 16 जनवरी को यांत्रिक कारखाना के इंटर कम्युनिकेशन गेट पर आम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी दीपक चौधरी, सूरज गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव, राजू रावत, देवेश सिंह, अंशुमाल पाठक, अभिषेक गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अनिल गौतम, राजकुमार निषाद, धीरज यादव, महेंद्र पांडे और श्वेत श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...