प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए एकीकृत (इंटीग्रेटेड) एवं व्यावसायिक (प्रोफेशनल) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 15 जुलाई को प्रवेश परीक्षा होगी। पहले यह परीक्षा 13 जुलाई को प्रस्तावित थी। परीक्षा केंद्रों की सूची और प्रवेश पत्र वेबसाइट पर नौ जुलाई को जारी कर दिया गया है। परीक्षा के एक सप्ताह बाद रिजल्ट जारी करने की तैयारी है। तीन दिन बाद प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू होगी। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि परास्नातक, स्नातक, डिग्री, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जुलाई के आखिरी सप्ताह तक प्रवेश पुरा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...