हरदोई, मई 27 -- पिहानी। कस्बे में सोमवार शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम के सम्मान में स्थानीय कार्यालय से शुरू हुई तिरंगा यात्रा बंदर पार्क, कटरा बाजार, पटवा गली, सराफा मार्केट,नगर पालिका रोड, कोतवाली रोड होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंची। यहां पर शहीदों को पुष्पान्जलि अर्पित कर यात्रा का समापन हुआ। भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे। आदर्श सिंह, डॉ मुजाविर हुसैन ज़ैदी, अरुण गुप्ता, नीरज सिंह, संजू शुक्ला, पीयूष शुक्ला, विमलेश तिवारी, रामदास कटियार, रिशू वैश्य, प्रदीप अवस्थी, शिब्बू मिश्रा, विमलेश गुप्ता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...