हरदोई, मई 2 -- मल्लावां। बारिश को देखते हुए नगर पालिका ने नाले व नालियों की सफाई का अभियान शुरू कर दिया है। नगर पालिका क्षेत्र में 25 बड़े और 29 छोटे नाले हैं। इनको नगर पालिका का स्टाफ साफ करेगा। नगर पालिका ने नालों की सफाई 20 मई से पहले हर हालत में करा लेने का लक्ष्य निर्धारित किया है। नगर पालिका की लगभग 75000 की आबादी है। यह नगर क्षेत्र के 25 वार्डों में निवास करती है। घरों से निकलने वाले गंदे पानी को आबादी क्षेत्र से बाहर ले जाने के लिए छोटे-बड़े 54 नाले नालियां हैं। नाले नालियों की सफाई का अभियान नगर पालिका में तैनात सफाई कर्मचारियों के द्वारा शुरू करवा दिया गया है। वैसे तो छोटे नाले नालियों की सफाई तो रोज होती है। बड़े नालों की सफाई का अभियान भी शुरू करवाया गया है। अधिशासी अधिकारी राजेश सिंह राणा ने बताया सफाई के लिए नगर पालिका में ही त...